लोक कलाकार पदम्-श्री तीजनबाई

शनिवार, 10 जनवरी 2015

जब वे गायन करती हैं तो उनकी मुद्राएं और भावभंगिमाएं सबको चकित करती हैं और महाभारत -काल आँखों के आगे तैर जाता है। 
उनके 150 से ज्यादा शिष्य संसार भर में हैं। छत्तीसगढ़ का जो पारधी कबीला महज 13 साल की उम्र में उनके इस तरह से सबके सामने गाने पर एतराज करता था आज उन पर फख्र करता है। 

हाथ में तानपुरा लिए मंच पर कापालिक शैली में गरजने बरसने वाली इंटरनेशनल फेम लोक कलाकार पदम् -श्री तीजनबाई ने अपनी पंडवानी गायन कला के जरिये देश में ही बल्कि विदेश में भी ख्याति पाई है। तीजन ने निजी जीवन के दुःख तकलीफें अलग झेली।

तीजन बाई (जन्म 1956 ) पर जल्द ही फिल्म "तमाशा" बनेगी। 
मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भी फिल्म हिस्सा होंगे। 







रायपुर में ईटीवी के छत्तीसगढ़ी बुलेटिन   की लांचिंग के मौके पर मुलाकात हुई तो महान कलाकार से "गोठियाने" का सौभाग्य मिला।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क

Email-cgexpress2009@gmail.com

  © Free Blogger Templates Columnus by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP