दमदार अभिनेता सईद जाफ़री
सोमवार, 16 नवंबर 2015
फ़िल्मों और थिएटर के जाने-माने अभिनेता सईद जाफ़री (86) नहीं रहे यह खबर उनकी भांजी शाहीन के हवाले से आई है। याद करें राम तेरी गंगा मैली के मौसाजी या फिर हिना के कबीला सरदार। सईद साब अपने स्तरीय और प्रभावशाली अभिनय के लिए जाने जाते थे।
गांधी, मासूम, शतरंज के खिलाड़ी, चश्मे बद्दूर इत्यादि उनकी यादगार फिल्मे रही।
दिल, किशन कन्हैया, घर हो तो ऐसा, राजा की आएगी बारात, मोहब्बत, आंटी नंबर वन कमर्शियल फिल्मे भी की मगर फूहड़ भूमिकाओं से बचे रहे।
शाहीन अग्रवाल ने यह दु:खद खबर फेसबुक पर जारी की। उन्होंने लिखा कि आज जाफरी की एक पीढ़ी बिदा हो गई। शाहीन ने फेसबुक पेज लिखा, 'आज जाफरी परिवार में एक युग का अंत हो गया। सईद जाफरी अपने बहन और भाई के पास पहुंच स्वर्ग में पहुंच गए हैं।'
दमदार अभिनेता को सादर श्रद्धांजलि।
गांधी, मासूम, शतरंज के खिलाड़ी, चश्मे बद्दूर इत्यादि उनकी यादगार फिल्मे रही।
दिल, किशन कन्हैया, घर हो तो ऐसा, राजा की आएगी बारात, मोहब्बत, आंटी नंबर वन कमर्शियल फिल्मे भी की मगर फूहड़ भूमिकाओं से बचे रहे।
शाहीन अग्रवाल ने यह दु:खद खबर फेसबुक पर जारी की। उन्होंने लिखा कि आज जाफरी की एक पीढ़ी बिदा हो गई। शाहीन ने फेसबुक पेज लिखा, 'आज जाफरी परिवार में एक युग का अंत हो गया। सईद जाफरी अपने बहन और भाई के पास पहुंच स्वर्ग में पहुंच गए हैं।'
दमदार अभिनेता को सादर श्रद्धांजलि।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें