प्यार का नगमा

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

 


जेसीआई रायपुर वामंजली द्वारा जोन इवेंट *प्यार का नगमा* की सफलता के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन 26 अप्रैल को वृन्दावन हाल में किया गया जिसमे सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पीपीपी जे एफ आर राजेश अग्रवाल ,चेयरपर्सन जेसीआई सीनेटर आंचल पंजवानी एवं जज जेसी रूपाली दुबे , प्रेसिडेंट जेसी ईशानी तोतलानी, कोऑर्डिनेटर जेसी रूमा पटेल, इंचार्ज जेसी अनन्या मिश्रा ,आईपीपी उषा तिवारी प्रोग्राम डायरेक्टर अनीता अग्रवाल एवं सुनीता मिश्रा, सेक्रेटरी जेसी अर्चना द्विवेदी सहित जेसीआई रायपुर वामांजली के  40 सदस्य  उपस्थित रहे।

इसके साथ ही स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड जेसी श्रुति डहरिया,पूजा गुप्ता,मानसी स्वाइन,तनु अनल, पारुल अग्रवाल को दिया गया।

कार्यक्रम का पूरा वीडियो यहां देखें

https://youtube.com/shorts/a9LyfjpqcXY?feature=share


एक टिप्पणी भेजें

संपर्क

Email-cgexpress2009@gmail.com

  © Free Blogger Templates Columnus by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP